चिन्मयमिशन द्वारा 14वीं अंतर्विद्यालयी भगवद्गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया

Bhagavad Gita recitation competition

चिन्मयमिशन द्वारा 14वीं अंतर्विद्यालयी भगवद्गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया

Bhagavad Gita recitation competition: दिनांक 2 दिसम्बर, 2023 दिन शनिवार को स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल में चिन्मयमिशन द्वारा 14वीं अंतर्विद्यालयी भगवद्गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता का सार्थक व सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बहुत से विद्यालयों से आए कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के 400 विद्यार्थियों ने उत्सागपूर्वक भाग लिया। हमारे विद्यालय के 57 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी सहभागिता दिखाई। अद्वय ऐयर कक्षा 1, आञ्जनेय कौल कक्षा नवीं ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा छठी की लॉरा अनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त कक्षा 1 के विद्युत झा, तीसरी की भव्या अनन्थनारायन ऐयर, चौथी के अनय शर्मा, सातवीं की सान्वी सैन गुप्ता तथा छठी कक्षा के वेदांत अनन्थनारायण को मेधा पुरस्कार प्राप्त हुआ।

Posted By admin in News, on December 8, 2023

Admission-FAQ’s

Admission-FAQ’s

Professional Development

professional development qualifications

Recent Posts

online-registration