Scottish High International School: Hindi Debate for Grades 9 and 10

Hindi Debate of Grades 9 and 10

Scottish High International School: Hindi Debate for Grades 9 and 10

स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल के हिंदी विभाग द्वारा कक्षा नवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए “वाद -विवाद प्रतियोगिता”का सार्थक और सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सुश्री चारु गुप्ता और सुश्री विनय सचदेवा ने निर्णायक की भूमिका निभायी। विद्यार्थियों को वाद -विवाद का विषय “क्या परीक्षा बच्चों की योग्यता पहचानने का सही तरीका है?”
प्रतियोगिता से दस दिन पूर्व ही दे दिया गया था। प्रतियोगिता का निर्णय प्रतिभागी के उच्चारण, विषयवस्तु और प्रस्तुतीकरण के आधार पर किया गया। प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों का प्रदर्शन प्रशंसनीय था। सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुति दी तथा अपने विचारो को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में वंश एंडरसन से ताशवी मोहता और अवनि द्विवेदी ने, वंश बॉयड से अनमता अख़्तर और सुहानी आचर्य ने, वंश लैमोंट से आरव गुप्ता और सानवी खन्ना तथा वंश मैकआर्थर से अनाया डोगरा और उज्जेशा श्रीवास्तव ने भाग लिया। प्रतियोगिता में वंश एंडरसन की ताशवी मोहता और अवनि द्विवेदी
ने तथा वंश बॉयड की सुहानी आचर्य ने प्रथम स्थान, वंश वंश लैमोंट की सानवी खन्ना ने द्वितीय स्थान और वंश लैमोंट के आरव गुप्ता और वंश मैकआर्थर की उज्जेशा श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Posted By admin in Happenings, News, on October 23, 2024

Admission-FAQ’s

Admission-FAQ’s

Professional Development

professional development qualifications

Recent Posts

online-registration