Hindi Monologue Competition for Grade 8: Unleash Your Creativity

Hindi Monologue Competition For Grade 8th

Hindi Monologue Competition for Grade 8: Unleash Your Creativity

दिनांक 23 अक्तूबर, 2024 बुधवार को स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल विद्यालय के प्राँगण में अंतर्वंशीय हिंदी मोनोलॉग (स्वगत भाषण ) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा आठवीं के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागी अपने चुने गए पात्रों की वेशभूषा में मंच पर उपस्थित हुए। प्रतिभागियों ने अपने चुने हुए पात्रों के अनुसार ही संवाद बोले और अभिनय किया। प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। मंच पर प्रतिभागियों और दर्शकों का उत्साह दर्शनीय था।प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका में श्रीमती संगीता भल्ला और श्रीमती विनय सचदेवा जी उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में तमिश अंतिल ने प्रथम स्थान , समिद्ध भाटिया ने द्वितीय स्थान और स्वास्तिक कंवल गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Posted By admin in Happenings, News, on October 25, 2024

Admission-FAQ’s

Admission-FAQ’s

Professional Development

professional development qualifications

Recent Posts

online-registration