स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा नवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए “ हिंदी अभिव्यक्ति प्रतियोगिता “ का सफल आयोजन किया गया

hindi extempore clan competition

स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा नवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए “ हिंदी अभिव्यक्ति प्रतियोगिता “ का सफल आयोजन किया गया

8 मई 2023 को स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल के हिंदी विभाग द्वारा कक्षा नवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए “ हिंदी अभिव्यक्ति प्रतियोगिता “ का सार्थक और सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के विषय थे – ‘मेरा मित्र मोबाइल फ़ोन या व्यक्ति विशेष’, ‘बोर्ड परीक्षा का भय’ और ‘मेरी प्रिय यात्रा का अनुभव।‘ प्रतिभागियों को विषय प्रतियोगिता आरम्भ होने से एक घंटा पूर्व दिए गए थे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ भूमिका चावला और श्रीमती अंजनी सिंह उपस्थित थी। विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषय का चयन किया और अपने वाचन कौशल और ज्ञान का परिचय देते हुए अपने विचारों को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया। वंश एंडरसन से स्निग्धा सक्सेना और प्रिशा अबरोल ने, वंश बॉयड से आञ्जनेय कौल तथा जयकृत बिजलानी ने, वंश लैमॉन्ट से अद्यांश सक्सेना और अव्युक्त महाजन तथा वंश मैकॉर्थर से आन्या निगम और अनाया डोगरा ने भाग लिया। आञ्जनेय कौल ने इस प्रतियोगिता में प्रथम, स्निग्धा सक्सेना और अद्यांश सक्सेना ने द्वितीय और अनाया डोगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Posted By admin in Uncategorized, on May 11, 2023

Admission-FAQ’s

Admission-FAQ’s

Professional Development

professional development qualifications

Recent Posts

online-registration