कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी दोहा व श्लोक वाचन प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Grade 7 Hindi Doha & Shloka competition

कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी दोहा व श्लोक वाचन प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Grade 7 Hindi Doha & Shloka Competition: स्कॉटिश  हाई इंटरनेशनल स्कूल में  कक्षा  सातवीं के विद्यार्थियों  के लिए हिंदी दोहा व श्लोक वाचन प्रतियोगिता का सफल व सार्थक आयोजन किया गया। बच्चों ने बहुत ही सुन्दर ढंग से संत कबीर  के दोहे व संस्कृत श्लोकों का भावपूर्ण उच्चारण सुर ,लय व ताल के  साथ  किया। छोटे -छोटे बच्चों की मधुर आवाज में श्लोक व दोहे बहुत ही कर्ण प्रिय व मनोरम लग रहे थे। प्रतियोगिता  में  उपस्थित सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने बच्चों की सराहना की ।प्रतियोगिता  में  लौरा अनिका ने प्रथम स्थान , समृद्ध अहलूवालिया ने द्वितीय स्थान व  ईवा कसवान तथा मन्नत चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता को सफल बनाया।

Posted By admin in News, on April 30, 2024

Admission-FAQ’s

Admission-FAQ’s

Professional Development

professional development qualifications

Recent Posts

online-registration